मजदूर कार्ड योजना और उसके फायदे
योजना :- मजदूर कार्ड के माध्यम से सरकार ने श्रमिक वर्ग के आर्थिक सहायता और उनके दुर्घटना संबन्धित परिस्थितियों मे सहायता प्रदान करना है इसके लिए सरकार ने अधिनियम 1996 की धारा 22( 1 )( क ) तथा राजस्थान नियम 2009 की नियन 57 व 58 के अंतर्गत निर्माण कार्य तथा किसी भी प्रस्थिति मे श्रमिक की मृत्यु तथा घायल हो जाने की स्थिति मे पीड़ित को मुआवजा देने का प्रावधान है तथा उसके परीवार के विकास के लिए भी विभिन्न प्रकार की योजना उपलब्ध है जिनका वर्णन नीचे दिया गया है .मजदूर कार्ड योजना के फायदे :-
- बेटी के विवाह पर 55000रु. की सरकारी सहायता ( अगर बेटी ने कक्षा 8 उत्तीर्ण कर ली हो )
- कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के छात्र को 8000 रु. तथा छात्रा को 9000रु. की आर्थिक सहायता
- कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्र को 9000 रु. तथा छात्रा को 10000रु. की आर्थिक सहायता
- किसी भी महाविद्धाल्य से स्नातक के छात्र को 13000रु. तथा छात्रा को 15000रु.
- प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत बेटे के जन्म पर 18000रु. बेटी के जन्म पर 21000रु. की आर्थिक सहायता
मजदूर कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
- आधार कार्ड
- रासन कार्ड
- भामाशाह कार्ड
- बैंक पास बुक
- श्रमिक कार्य के विवरण की रिपोर्ट
- एक पासपोर्ट साइज़ फोटो
Other Tag
- Majdoor Card Scheme
- How To Apply For Labor Card
- Majdoor Card Ke Liye Aavedan Kaise Kare
- Majdoor Card Ke Fayade
- Advantage Of Labor Card
अधिक जानकारी के लिए हमे comment करे.